Ind vs Eng: गिल-राहुल पर दारोमदार, रोमांचक हुआ मैनचेस्टर टेस्ट, पांचवे दिन क्या होगा भारत का प्लान

Ind vs Eng: गिल-राहुल पर दारोमदार, रोमांचक हुआ मैनचेस्टर टेस्ट, पांचवे दिन क्या होगा भारत का प्लान


Last Updated:

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 174 रन बना लिए. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 137 रन से पीछे है.

india vs england 4th test day 4
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. पांचवें दिन के खेल में कुछ भी हो सकता है लेकिन यह मैच कई हद तक ड्रॉ की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. फिर भी टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह पूरा जोर लगाकर इस मैच को जीते. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 137 रन से पीछे है.

भारत ने शुरूआती दो झटकों से उबरते हुए कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से शनिवार को यहां चौथे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 174 रन बना लिए. गिल 78 और राहुल 87 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह पांचवे दिन के खेल में तेजी से रन बनाए और इंग्लैंड को एक बड़ा लक्ष्य देकर उन्हें ऑलआउट करें.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जायसवाल और बी साई सुदर्शन ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवाया. उनका शिकार क्रिस वोक्स ने किया. इसके बावजूद विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के लिए गिल और केएल राहुल ने संभलकर खेलते हुए अंतिम दो सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी निभा ली है.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी. बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया था. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 14वां शतक ठोका. इससे पहले उनके टीम के लिए जो रूट ने तीसरे दिन के खेल में अपना शतक पूरा किया था. इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह जल्दी से भारत के 8 विकेट ले लें.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

गिल-राहुल पर दारोमदार, रोमांचक हुआ मैच, 5वें दिन क्या होगा भारत का प्लान



Source link