India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में इंग्लैंड का दबदबा देखने को मिला. एक समय इंग्लैंड एकतरफा अंदाज में जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी. लेकिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने मैच में जान डाल दी है. अब 5वें दिन भारतीय टीम को ‘बैजबॉल’ के ठर्रे पर चलना होगा. इंग्लिश टीम ने पहली पारी में जो रूट और बेन स्टोक्स के भारी-भरकम शतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 669 रन टांग दिए थे.
इंग्लैंड की बेजोड़ बैटिंग
टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन ठोके थे. जिसके बाद इंग्लिश टीम ढाई दिन बैटिंग करती नजर आई. इंग्लैंड की तरफ से ओपनर्स जैक क्रॉली ने 84 जबकि बेन डकेट ने 94 रन की पारी को अंजाम दिया. इसके बाद जो रूट और ओली पोप ने खूंटा गाड़ लिया. रूट ने 150 रन ठोके जबकि पोप 71 रन बनाकर आउट हुए. बैटिंग करने आए बेन स्टोक्स ने 141 रन की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड के स्कोर को 600 पार पहुंचा दिया.
भारत पर गजब दबाव
669 रन के बाद टीम इंडिया प्रेशर में नजर आई. युवा यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने 0 पर ही अपना-अपना विकेट खो दिया. 0 पर 2 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. दोनों ने स्टंप्स तक टीम के स्कोर को 174 तक पहुंचा दिया है. लेकिन अभी भी भारत मैच में काफी पीछे नजर आ रहा है.
ये भी पढे़ं.. राहुल की ‘रंगबाजी’ से थर्रा रहा इंग्लैंड… टूटने वाला है गावस्कर का महारिकॉर्ड, सालों बाद आया ऐसा खूंखार ओपनर
137 रन की लीड
शुभमन गिल शतक से 22 रन दूर हैं जबकि केएल राहुल सेंचुरी से महज 13 रन दूर हैं. 5वें दिन दोनों बल्लेबाजों को तेजी में बैटिंग करनी होगी और 137 रन की लीड उतारकर इंग्लैंड को मजबूत टारगेट देना होगा. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया ड्रॉ खेलने के लिए उतरती है या फिर जीत की उम्मीद लेकर मैदान में आएगी.