IND vs ENG: शुभमन गिल ने दी इंग्लैंड को जीत की दावत… इस गलती से फिसल रहा मैच, अगर हारे तो बन जाएंगे सबसे बड़े गुनहगार

IND vs ENG: शुभमन गिल ने दी इंग्लैंड को जीत की दावत… इस गलती से फिसल रहा मैच, अगर हारे तो बन जाएंगे सबसे बड़े गुनहगार


IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. मैनचेस्टर टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड की बादशाहत देखने को मिली. एक समय टीम इंडिया के पास मैच में कमबैक करने का गोल्डन चांस था लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी गलती कर दी. इस गलती के बाद टीम इंडिया के बड़े-बड़े धुरंधर विकेट की भीख मांगते नजर आए.

इंग्लैंड की दमदार शुरुआत

इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की बैटिंग लड़खड़ाई और टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 358 रन लगाए. जवाब में इंग्लिश टीम के ओपनर्स ने ही बंटाधार कर दिया. 166 के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा. जैक क्रॉली ने 84 जबकि बेन डकेट ने 94 रन की पारी खेली. इसके बाद जो रूट और ओली पोप ने खूंटा गाड़ लिया. 

गिल ने की ये गलती

शुभमन गिल ने पिछले मैचों में गेंदबाजों का अच्छा उपयोग किया. लेकिन इस मुकाबले में गेंदबाजों का बदलाव अच्छा नहीं हुआ. शुभमन गिल वाशिंगटन सुंदर को काफी देरी से लाए. उन्होंने 69वें ओवर में उन्हें गेंद सौंपी. सुंदर ने आते ही 5वें और 7वें ओवर में दो अहम विकेट लेकर टीम इंडिया को कमबैक कराया. सुंदर ने ओली पोप को 71 रन पर आउट किया जबकि हैरी ब्रूक को आते ही 3 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. सुंदर से इस बीच 11 ओवर कराए गए. 

ये भी पढे़ं.. BCCI के सामने फैंस ने रखी गंभीर को कोच पद से हटाने की मांग, सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ से मचाया गदर 

दोबारा वही गलती

2 विकेट के बावजूद 11 ओवर के बाद सुंदर को रोक दिया गया. नई गेंद लंबे समय तक तेज गेंदबाजों ने बैटिंग की. 108वें ओवर में सुंदर की वापसी हुई और स्पिनर्स के स्पेल में इस बार जडेजा ने रूट को 150 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. यदि शुभमन गिल सुंदर से तीसरे दिन कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी कराई जाती तो मैच की काया पलट सकती थी. सुंदर को लेकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज भी गिल की कप्तानी पर बात करते दिखे. इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट खोकर 544 रन लगा दिए थे.



Source link