Jabalpur News: ऑनलाइन गेमिंग में महिला बनकर की दोस्ती, फिर नाबालिग लड़की के लिए ‘शैतान’ बना तनवीर

Jabalpur News: ऑनलाइन गेमिंग में महिला बनकर की दोस्ती, फिर नाबालिग लड़की के लिए ‘शैतान’ बना तनवीर


Last Updated:

Jabalpur Girl Kidnapping: मध्य प्रदेश के जबलपुर में यूपी के एक शख्स ने ऑनलाइन गेम के सहारे बड़ा फ्रॉड किया. खुद को महिला बताकर एक नाबालिग लड़की का किडनैप कर लिया. फिर…

हाइलाइट्स

  • तनवीर आलम ने ऑनलाइन गेमिंग से लड़की का अपहरण किया
  • मुंबई में लड़की ने साहस दिखाकर पुलिस को जानकारी दी
  • पुलिस ने माता-पिता से बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की
Jabalpur News: ऑनलाइन गेमिंग अब खतरों से कम नहीं. ये शौक बड़े-बड़े अपराधों की वजह बनता जा रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ऑनलाइन गेम के जरिए एक युवक ने खुद को महिला बताकर नाबालिग लड़की को फंसाया और फिर उसका अपहरण कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश का रहने वाला तनवीर आलम नामक आरोपी मोबाइल गेम ‘फ्री फायर’ पर पूजा शर्मा (परिवर्तित नाम) से चैट कर रहा था. उसने खुद को महिला बताते हुए लड़की को भरोसे में लिया और कहा कि वह उसकी बहन जैसी है. धीरे-धीरे उसने लड़की से दोस्ती बढ़ाई और फिर जबलपुर आकर लड़की को उसके घर के पास से अगवा कर मुंबई ले गया.

किसी बड़े गिरोह का हाथ!
मामला तब खुला जब मुंबई में लड़की ने साहस दिखाते हुए रेलवे पुलिस को सारी बात बताई. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तनवीर आलम को मध्य प्रदेश पुलिस ने अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एएसपी जबलपुर ने बताया, आरोपी ने बेहद सोच-समझकर लड़की को जाल में फंसाया. लड़की के परिवार का कहना है कि इस घटना के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है, जो बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से फंसाकर अपहरण करता है. फिलहाल, बेटी को पाकर घरवालों ने राहत की सांस ली है.

पुलिस की पैरेट्स से ये अपील
इस मामले से साफ जाहिर है कि ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया पर अजनबियों से बात करना कितना खतरनाक हो सकता है. खासकर बच्चों और किशोरों के लिए. पुलिस ने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना दें. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की पूरी साजिश का पता लगाने में जुटी है.

homemadhya-pradesh

ऑनलाइन गेमिंग में महिला बनकर की दोस्ती, नाबालिग लड़की के लिए ‘शैतान’ बना तनवीर



Source link