Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जबलपुर में झमाझम बारिश हुई और बरगी डैम के 7 गेट खोल दिए गए. नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा, पुल डूबा. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिसका असर पूर्वी मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है, जहां जबलपुर में झमाझम बारिश हुई. लिहाजा बरगी डैम के 7 गेट खोल दिए गए.

बरगी डैम के 7 गेटों को 1.21 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है, जिसके चलते नर्मदा नदी का जल स्तर एक बार फिर बढ़ गया है, जहां डैम के नजदीक बना पुल डूब चुका है.

मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. जहां आज जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी सहित जबलपुर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं.

जबलपुर में हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है, जहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जिले में पश्चिम दिशा में तेज रफ्तार से हवा 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.

जबलपुर में मानसून सीजन की कुल बारिश का आंकड़ा 26 इंच के करीब पहुंच चुका है, जबकि पिछले 24 घंटे में जबलपुर में पौने इंच बारिश दर्ज की गई. जबलपुर में औसतन बारिश 52 से 54 इंच मानी जाती है.

जिले में हो रही बारिश के कारण सड़कों में जलप्लावन ने नगर निगम के सारे दावे की पोल खोल कर रख दी है. शहर की जिन सड़कों का रिनोवेशन कराया गया था. सारी सड़कों से डामर और गिट्टी अलग-अलग हो गई है. सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं.

बहरहाल आगामी कुछ दिनों तक मौसम यूं ही बना रहेगा. जिले में हो रही बारिश के कारण रात में ठंड का एहसास होने लगा है. इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहा, तब तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.