MP News: आंगनवाड़ी भर्ती में चल रहा ‘पैसों का खेल’! मंत्री के Video से मचा हड़कंप, कांग्रेस ने उठाए सवाल

MP News: आंगनवाड़ी भर्ती में चल रहा ‘पैसों का खेल’! मंत्री के Video से मचा हड़कंप, कांग्रेस ने उठाए सवाल


Last Updated:

MP Anganwadi Bharti: मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी भर्ती में पैसों के लेनदेन का खुलासा हुआ है. मंत्री नागर सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर बड़ी बात कह दी. कांग्रेस को मुद्दा मिल गया…

एमपी के मंत्री नागर सिंह चौहान.

हाइलाइट्स

  • मंत्री ने आंगनवाड़ी भर्ती में पैसों के लेनदेन का खुलासा किया
  • कांग्रेस ने मंत्री के वीडियो पर भाजपा सरकार को घेरा
  • मंत्री ने जनता से पैसे न देने की अपील की

Bhopal News: मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी भर्ती में पैसों के लेनदेन को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. खुद राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने इस घोटाले की ओर इशारा करते हुए वीडियो जारी किया है. मंत्री ने कहा, अलीराजपुर जिले में कुछ दलाल और महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी आंगनवाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर ‘पैसे मांग रहे हैं’. उन्होंने जनता से अपील की कि किसी को भी पैसे न दें और ऐसी शिकायतें सीधे उन्हें भेजें.

मंत्री ने कहा…आ रहीं शिकायतें, कांग्रेस ने घेरा
मंत्री ने साफ कहा कि ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि भर्ती प्रक्रिया में दलाली का खेल चल रहा है. मंत्री के इस वीडियो पर कांग्रेस ने प्रदेश की भापजा सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता राहुल राज ने कहा, “भाजपा के राज में अब नौबत यहां तक आ गई कि खुद कैबिनेट मंत्री को वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा बतानी पड़ रही है कि नौकरियां बेची जा रही हैं. यह साफ सबूत है कि मध्य प्रदेश में आज भी पैसों के दम पर ही नौकरी मिलती है.”





Source link