Last Updated:
MP Vidhansabha New Rules: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सचिवालय ने नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक लगाई है. कांग्रेस ने विरोध में 27 जुलाई को बैठक बुलाई है. मीडिया कवरेज के लिए भी सख्त नियम लागू किए ग…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक
- कांग्रेस ने 27 जुलाई को विरोध बैठक बुलाई
- मीडिया कवरेज के लिए सख्त नियम लागू
कांग्रेस का विरोध, 27 जुलाई को बड़ी रणनीतिक बैठक
इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. 27 जुलाई को कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक बुलाई है. इसमें विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने और नए नियमों का विरोध करने की रणनीति बनाई जाएगी.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा
”सरकार के दबाव में विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को परिसर के अंदर प्रदर्शन करने और जनता की आवाज उठाने से रोका है. संविधान की धारा 194 विधायकों को जनता के हित से जुड़े मुद्दे उठाने की शक्ति देती है, लेकिन अब सरकार न तो कार्यवाही को लाइव होने दे रही है, न प्रदर्शन करने दे रही है और न ही नारे लगाने की इजाजत दे रही है. हम इसका विरोध करेंगे और जनता के मुद्दे उठाएंगे.”
आज सरकार के दबाव में विधानसभा अध्यक्ष जी ने परिसर के अंदर प्रदर्शन करने और जनता की आवाज़ उठाने पर विधायकों को रोक लगाई है।
दरअसल, विपक्ष लगातार विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही को लाइव करने की मांग कर रहा है। इसके उलट, विधानसभा अध्यक्ष सरकार के दबाव में अब विधायकों को जनता… pic.twitter.com/ybMARKAUeh