MP News: मानसून सत्र से पहले विधानसभा परिसर में विधायकों के लिए नए नियम, कांग्रेस भड़की, विरोध शुरू

MP News: मानसून सत्र से पहले विधानसभा परिसर में विधायकों के लिए नए नियम, कांग्रेस भड़की, विरोध शुरू


Last Updated:

MP Vidhansabha New Rules: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सचिवालय ने नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक लगाई है. कांग्रेस ने विरोध में 27 जुलाई को बैठक बुलाई है. मीडिया कवरेज के लिए भी सख्त नियम लागू किए ग…और पढ़ें

एमपी विधानसभा.

हाइलाइट्स

  • विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक
  • कांग्रेस ने 27 जुलाई को विरोध बैठक बुलाई
  • मीडिया कवरेज के लिए सख्त नियम लागू
Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत 28 जुलाई से होने जा रही है. इससे पहले विधानसभा सचिवालय ने बड़ा आदेश जारी किया है. सचिवालय ने सभी मंत्रियों और विधायकों को पत्र भेजकर विधानसभा अध्यक्ष के स्थायी आदेश 94(2) के तहत विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है. पत्र में मंत्रियों और विधायकों के सुरक्षाकर्मियों के लिए भी गाइडलाइन दी गई है. सत्र के दौरान ड्यूटी में तैनात अंगरक्षकों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

कांग्रेस का विरोध, 27 जुलाई को बड़ी रणनीतिक बैठक
इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. 27 जुलाई को कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक बुलाई है. इसमें विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने और नए नियमों का विरोध करने की रणनीति बनाई जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा
”सरकार के दबाव में विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को परिसर के अंदर प्रदर्शन करने और जनता की आवाज उठाने से रोका है. संविधान की धारा 194 विधायकों को जनता के हित से जुड़े मुद्दे उठाने की शक्ति देती है, लेकिन अब सरकार न तो कार्यवाही को लाइव होने दे रही है, न प्रदर्शन करने दे रही है और न ही नारे लगाने की इजाजत दे रही है. हम इसका विरोध करेंगे और जनता के मुद्दे उठाएंगे.”





Source link