डिंडोरी में तेज बारिश के चलते नर्मदा घाट पर बने मंदिर डूब गए हैं. वहीं, अशोकनगर के चंदेरी में राजघाट डैम के 12 गेट तेज बारिश से खोल दिए गए. यहां पुल पर 8 फीट तक पानी ऊपर से बह रहा है. इस दौरान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला हाईवे भी बंद हो गया. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के माडा में सबसे ज्यादा 180 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं भितरवार (ग्वालियर) में 96.2 मिमी, मूंगावली (अशोकनगर) में 92 मिमी, ग्वालियर में 90.9 मिमी, पथरिया (दमोह) में 89 मिमी और ओरछा (निवाड़ी) में 85 मिमी बारिश हुई.