MP Weather: कहर ढाएगा मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, भीषण बारिश के लिए रहें तैयार! फिर खुले डैम के गेट, हाईवे भी बंद

MP Weather: कहर ढाएगा मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, भीषण बारिश के लिए रहें तैयार! फिर खुले डैम के गेट, हाईवे भी बंद


Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहा. इससे राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में सुबह से तेज बारिश का दौर देखा गया. सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, अशोकनगर, ग्वालियर, रायसेन, सिवनी, शिवपुरी, नर्मदापुरम और नरसिंहपुर सहित करीब 25 जिलों में तेज बारिश हुई. सिंगरौली में सबसे ज्यादा करीब 7 इंच पानी 9-10 घंटे के अंदर ही बरस गया. वहीं, सीधी में 4.5 इंच बारिश रिकार्ड की गई. तेज बारिश के चलते सिंगरौली डीईओ ने शनिवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए.

डिंडोरी में तेज बारिश के चलते नर्मदा घाट पर बने मंदिर डूब गए हैं. वहीं, अशोकनगर के चंदेरी में राजघाट डैम के 12 गेट तेज बारिश से खोल दिए गए. यहां पुल पर 8 फीट तक पानी ऊपर से बह रहा है. इस दौरान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला हाईवे भी बंद हो गया. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के माडा में सबसे ज्यादा 180 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं भितरवार (ग्वालियर) में 96.2 मिमी, मूंगावली (अशोकनगर) में 92 मिमी, ग्वालियर में 90.9 मिमी, पथरिया (दमोह) में 89 मिमी और ओरछा (निवाड़ी) में 85 मिमी बारिश हुई.



Source link