उज्जैन. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं. वह सावन का अंतिम दिन होता है. बहन-भाई के अटूट संबंध का प्रतीक ये पर्व साल 2025 में अगस्त महीने में पड़ने वाला है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुरक्षा और खुशहाली की कामना करती हैं. भाई भी बहनों की रक्षा का वादा करते हैं. राखी बांधते समय भाई अपनी बहन को कोई ना कोई उपहार जरूर देता है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार अगर यह उपहार अपनी बहन के राशि अनुसार दिया जाए, तो सालभर रिश्ते मे मधुरता आती है. और प्रेम बढ़ता है.
भाई बहन को राशि अनुसार दें उपहार
मेष – रक्षाबंधन के दिन अगर आप बहन उपहार दे रहे हैं और बहन की राशि मेष है, तो इस दिन लाल रंग से जुड़ी चीजें जैसे लाल कपड़ा, लाल पर्स या अन्य कोई लाल वस्तु उपहार मे बहन को देना चाहिए.
वृषभ – रक्षाबंधन के दिन बहन को चांदी से बनी चीजें जैसे पायल या बिछिया बढ़िया रहेंगी. साथ ही आप कोई महकदार परफ्यूम भी दे सकते हैं.
मिथुन – अगर आपकी बहन की राशि मिथुन है, तो गिफ्ट में बहन मे हरे रंग की चूड़ियां, दुपट्टा या कोई हैंडबैग बहनों को देना चाहिए.
कर्क – इस राशि के लोग भावुक होते है. इसलिए अगर आपकी बहन की राशि कर्क है, तो आप अपनी बहन को चांदी का सिक्का या बिछिया देना चाहिए. यह अत्यंत शुभ होता है.
सिंह – रक्षाबंधन के दिन अगर आप बहन उपहार दे रहे है. और बहन की राशि सिंह है, तो सोने का छोटा गहना या कुछ चमकदार चीज जैसे चमकीली ड्रेस या क्लच बहुत देना शुभ रहेगा.
कन्या – इस राशि वाली बहन को गिफ्ट में हीरे की अंगूठी या हरे रंग की साड़ी या अन्य हरी वस्तु देना शुभ रहेगा..
तुला – इस राशि वाली बहन को गिफ्ट मे चांदी की मूर्ति या कोई सुंदर आभूषण जो थोड़ा संतुलित डिजाइन में हो देना शुभ रहेगा.
वृश्चिक – रक्षाबंधन पर अपनी बहन को लाल रंग का धागे से बनी वस्तु, कपड़ा या माणिक से जुड़ी चीजें देना शुभ रहेगी.
धनु – इस राशि वाली बहन को गिफ्ट मे पीले रंग की चीजें या सोने की अंगूठी देना अत्यंत शुभ रहेगा.
मकर – इस राशि वाली बहन को रक्षाबंधन पर अच्छा गैजेट, मोबाइल या पारद शिवलिंग जैसा कुछ धार्मिक और टेक्नोलॉजी से जुड़ा उपहार देना शुभ रहेगा.
कुंभ – अगर आपकी बहन की राशि यह है, तो नीले रंग की ड्रेस, बैग या घर की सजावट से जुड़ी नीली वस्तुएं देना शुभ रहेगा.
मीन – इस राशि वाली बहन को गिफ्ट मे पीतल की चीजें, पीला कपड़ा या सोने की अंगूठी यह देना शुभ रहेगा.