क्या कहते हैं कोचिंग एक्सपर्ट?
सागर के प्रसिद्ध महिंद्रा कोचिंग क्लासेस के डायरेक्टर सूरज राज मानते हैं कि अब समय नहीं बचा गहराई से पढ़ने का, बल्कि अब फोकस करना होगा सिर्फ दो चीजों पर:
पिछले साल के प्रश्न पत्र (Previous Year Question Papers)
टाइम मैनेजमेंट ही सफलता की कुंजी
सूरज राज का मानना है कि अब टॉपिक वाइज़ रिवीजन न करके, आप पूरे सिलेबस को मॉक टेस्ट के ज़रिए कवर करें. ये ना केवल आपकी तैयारी जांचेगा, बल्कि टाइम मैनेजमेंट भी सिखाएगा.
रीजनिंग में पैटर्न पहचानें: पजल, सिलॉजिज़्म
डेली टारगेट सेट करें
हर दिन का टारगेट बनाएं. जैसे:
30 साइंस के Previous Year Questions
ऑनलाइन मॉक टेस्ट और उसका एनालिसिस सबसे ज़रूरी
कोशिश करें कि हर मॉक टेस्ट टाइम-बाउंड हो और उसके बाद उसका एनालिसिस करें. देखें कौन से टॉपिक में समय ज्यादा लग रहा है या गलतियां हो रही हैं, और फिर उसी पर फोकस करें.
जो 2026 के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सलाह:
अब से ही पूरा सिलेबस देखकर टॉपिक वाइज तैयारी शुरू करें. पिछले 10 साल के पेपर्स उठाएं और समझें कि किन टॉपिक्स से बार-बार सवाल आ रहे हैं. इससे आपकी नींव मजबूत होगी और सालभर में आप एग्जाम क्रैक करने के बेहद करीब होंगे.