RRB NTPC परीक्षा 2025 की तारीख तय: एक महीने में कैसे करें ताबड़तोड़ तैयारी, जानिए एक्सपर्ट की सीक्रेट टिप्स!

RRB NTPC परीक्षा 2025 की तारीख तय: एक महीने में कैसे करें ताबड़तोड़ तैयारी, जानिए एक्सपर्ट की सीक्रेट टिप्स!


अनुज गौतम, सागर: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी अंडर इंटर लेवल परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स की तैयारी अधूरी है या जो एक बार फिर से रिवीजन मोड में आना चाहते हैं, उनके लिए ये आखिरी एक महीना “गोल्डन चांस” है.

क्या कहते हैं कोचिंग एक्सपर्ट?
सागर के प्रसिद्ध महिंद्रा कोचिंग क्लासेस के डायरेक्टर सूरज राज मानते हैं कि अब समय नहीं बचा गहराई से पढ़ने का, बल्कि अब फोकस करना होगा सिर्फ दो चीजों पर:

मॉक टेस्ट
पिछले साल के प्रश्न पत्र (Previous Year Question Papers)

टाइम मैनेजमेंट ही सफलता की कुंजी
सूरज राज का मानना है कि अब टॉपिक वाइज़ रिवीजन न करके, आप पूरे सिलेबस को मॉक टेस्ट के ज़रिए कवर करें. ये ना केवल आपकी तैयारी जांचेगा, बल्कि टाइम मैनेजमेंट भी सिखाएगा.

मैथ्स में टाइम तय करें: नंबर सिस्टम, प्रतिशत, औसत

रीजनिंग में पैटर्न पहचानें: पजल, सिलॉजिज़्म

साइंस में टॉपिक वाइज स्ट्रेंथ बढ़ाएं: फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी

डेली टारगेट सेट करें
हर दिन का टारगेट बनाएं. जैसे:

आज 2 मॉक टेस्ट

30 साइंस के Previous Year Questions

मैथ्स में परसेंटेज के साथ टाइम एंड वर्क रिवीजन
ऑनलाइन मॉक टेस्ट और उसका एनालिसिस सबसे ज़रूरी
कोशिश करें कि हर मॉक टेस्ट टाइम-बाउंड हो और उसके बाद उसका एनालिसिस करें. देखें कौन से टॉपिक में समय ज्यादा लग रहा है या गलतियां हो रही हैं, और फिर उसी पर फोकस करें.

जो 2026 के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सलाह:
अब से ही पूरा सिलेबस देखकर टॉपिक वाइज तैयारी शुरू करें. पिछले 10 साल के पेपर्स उठाएं और समझें कि किन टॉपिक्स से बार-बार सवाल आ रहे हैं. इससे आपकी नींव मजबूत होगी और सालभर में आप एग्जाम क्रैक करने के बेहद करीब होंगे.



Source link