VIDEO: ओल्ड ट्रैफर्ड की ये तस्वीर आपको हैरान कर देगी, कैसे कर सकता है कोई?

VIDEO: ओल्ड ट्रैफर्ड की ये तस्वीर आपको हैरान कर देगी, कैसे कर सकता है कोई?


मैनचेस्टर. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत धमाकेदार रही. स्टेडियम के अंदर आते आते पत लग गया कि आज शनिवार यानि वीकेंड है और फैंस छुट्टी और इंग्लैंड की टीम के शानदार प्रदर्शन को पूरी तरह से इंज्वाय करने के मूड से स्टेडियम पहुंचे है. कहीं वेस्टर्न म्यूजिक तो कहीं ढोल, कहीं फैंसी ड्रेस तो कहीं क्रिकेट की बात. सबसे मजेदार तस्वीर मेन गेट के पास देखने को मिली जहां एक इंग्लिस फैन बांस पर चढ़कर पंजाब ढोल पर डांस करती नजर आई. कुल मिलाकर इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन पर फैंस के कलरफुल सोच ने चार चांद लगा दिए.



Source link