अंधेरे से डरकर घर नहीं लौटा 12 साल का बच्चा: कारखाने के पास बैठा रहा; हरदा पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढकर परिजनों को सौंपा – Harda News

अंधेरे से डरकर घर नहीं लौटा 12 साल का बच्चा:  कारखाने के पास बैठा रहा; हरदा पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढकर परिजनों को सौंपा – Harda News



हरदा में शनिवार देर रात 12 साल का एक बच्चा अंधेरे से डरकर घर नहीं पहुंच पाया। इधर मां-बाप परेशान हो उठे और थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी। अच्छी बात ये रही कि सिटी कोतवाली पुलिस की सक्रियता से महज तीन घंटे में बच्चे को सकुशल ढूंढ लिया गया।

.

जानकारी के अनुसार, शिवधाम कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शनिवार शाम करीब चार बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। रात 11 बजे तक जब कोई खबर नहीं मिली, तो परिजन ने घबराकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

जांच कर रहे एसआई रिपुदमन सिंह राजपूत ने बताया कि बच्चा गुप्तेश्वर मंदिर की ओर चला गया था। वहां वह बारिश में नदी में आया पानी देखने गया था। लौटते समय अंधेरा और सुनसान रास्ता देखकर वह डर गया। इस कारण वह घर लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और राजस्थान मिष्ठान कारखाने के पास जाकर बैठ गया।

पुलिस ने कॉलोनी और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से सर्चिंग शुरू की। कुछ ही घंटों में बच्चे को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे को सकुशल पाकर माता-पिता ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर समय पर मदद न मिलती, तो चिंता और बढ़ जाती।



Source link