आगर मालवा में शनिवार रात से बारिश जारी है, जो रविवार को भी रुक-रुककर होती रही। इस बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना बना दिया।
.
सावन का महीना उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं ला सका था। अब बादलों की मेहरबानी से खेतों में नमी बढ़ी है। जल स्तर में भी सुधार आया है।
जिला मुख्यालय सहित सुसनेर, सोयतकलां, नलखेड़ा, तनोड़िया और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में 6 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही। लगातार बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी बहने लगा है। जल निकासी नहीं होने से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
इससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ौद चौराहे से सब्जी मंडी और कॉन्वेंट से दरबार कोठी की ओर जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील हो गई है।
राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह से रविवार सुबह 8 बजे तक केवल आगर तहसील में 5 इंच बारिश दर्ज की गई है। मानसून अवधि में अब तक जिले की प्रमुख तहसीलों में दर्ज वर्षा इस प्रकार है- आगर में 13.3 इंच, सुसनेर में 14 इंच, सोयतकलां में 15 इंच, बड़ौद में 14.3 इंच और नलखेड़ा में 11 इंच।
बारिश का यह दौर यदि इसी तरह जारी रहा तो फसलों को संजीवनी मिलने के साथ ही जल स्रोतों में भी अच्छी भराव की उम्मीद है।

