आत्महत्या का मामला: खुरई में किसान ने मां, दो बच्चों सहित जहर पीकर खुदकुशी की – Khurai News

आत्महत्या का मामला:  खुरई में किसान ने मां, दो बच्चों सहित जहर पीकर खुदकुशी की – Khurai News



सुसाइड नोट में संपत्ति के बंटवारे का जिक्र

.

सागर जिले के टीहर गांव में खेत में बने मकान में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर पी लिया। इससे दो की मौके पर और दो की अस्पताल में मौत हो गई। वे एक सुसाइड नोट भी छोड़ गए, जिसमें सिर्फ संपत्ति के बंटवारे का विवरण दिया है। पत्नी द्रोपती को तीन दिन पहले मायके भेज दिया था। अभी कोई कारण सामने नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात गांव के किसान मनोहर सिंह लोधी (42), मां फूलरानी लोधी (70), पुत्री शिवानी सिंह लोधी (18), और पुत्र अनिकेत सिंह लोधी (16) ने सल्फास की 30 गोलियां आपस में बांटकर गिलास में घोलकर पी लीं। इसके बाद वे रात में उल्टियां करने लगे। आवाज सुनकर नीचे रह रहे मनोहर के बड़े भाई जगदीश लोधी ने देखा तो परिवारवालों को सूचना दी।

जब तक मौके पर पहुंचे, फूलरानी और अनिकेत की मौत हो चुकी थी। शिवानी और मनोहर को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शिवानी की भी मौत हो गई। मनोहर को जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि घर पर कुर्सी पर तीन सल्फास की डिब्बियां रखी हुई थीं। भूमि पर ट्रे में चम्मच और तीन खाली गिलास रखे थे। इन्हीं गिलास में सल्फास की गोलियां घोलकर पीना बताया जा रहा है।

साला बोला- रुपए फेंककर चले गए थे

मृतक मनोहर के चार भाई और चार बहनें हैं। मनोहर की पत्नी द्रोपती के भाई चंद्रेश सिंह लोधी ने बताया कि तीन दिन पहले अचानक शाम 4 बजे जीजाजी का फोन आया और कहा कि तुरंत घर आ जाओ। मैं उनके घर पहुंच गया।उनका और दीदी का कुछ विवाद हुआ था।

उन्होंने बहन को घर ले जाने को कहा। मैं बहन को लेकर खुरई वाले अपने घर पर आ गया। शुक्रवार को घर से चाचा और परिजन जीजा के घर पहुंचे। जीजा के परिजन को भी बुलाने को कहा, तो उन्होंने कहा कि किसी को मत बुलाओ। उनसे दीदी को भेजने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि दो दिन बाद भेज जाना।

शाम को जीजा घर आए तो रुपए फेंककर दिए और गुस्से में चले गए। यह रुपए उनके मकान निर्माण के दौरान मैंने फुटकर-फुटकर दिए थे। यह दो लाख रुपए हो गए थे।



Source link