इंदौर को ट्रैफिक में नंबर 1 बनाने बाइक रैली निकली: महापौर-विधायक ने चलाई बाइक, बोले- स्वच्छता के बाद अब ट्रैफिक में अव्वल आने की बारी – Indore News

इंदौर को ट्रैफिक में नंबर 1 बनाने बाइक रैली निकली:  महापौर-विधायक ने चलाई बाइक, बोले- स्वच्छता के बाद अब ट्रैफिक में अव्वल आने की बारी – Indore News


स्वच्छता के बाद अब इंदौर को ट्रैफिक सुधार में भी देशभर में नंबर वन बनाने की कवायद की जा रही है। ऐसे में रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत बाइक राइड प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

.

विजय नगर से राजीव गांधी सर्कल और फिर वापसी तक इस जागरूकता राइड में बड़ी संख्या में बाइकर्स ने भाग लिया। खास बात यह रही कि इस अभियान में आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी सक्रिय भागीदार बने।

इंदौर में बाइक रैली के माध्यम से दिया संदेश।

महापौर और विधायक ने चलाई बाइक

इंदौर को ट्रैफिक में भी नंबर वन बनाने को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला ने जागरूकता का संदेश देने के लिए खुद बाइक राइड भी की।

शहर के अलग-अलग मार्ग पर उन्होंने बाइक राइड की। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में सिरमौर है, अब हमें ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी देश को रोल मॉडल बनाना है। ट्रैफिक मित्र अभियान इसी दिशा में एक मजबूत कदम है, जिसमें अब तक एक हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स शहर को जागरूक कर रहे हैं।

इंदौर की सड़कों पर बाइक चलाते महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला।

इंदौर की सड़कों पर बाइक चलाते महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला।



Source link