उमरिया की परसेल गौशाला में मचा कीचड़: 130 से अधिक मवेशी परेशान; एक की मौत, सरपंच बोले- चौकीदार की लापरवाही – Umaria News

उमरिया की परसेल गौशाला में मचा कीचड़:  130 से अधिक मवेशी परेशान; एक की मौत, सरपंच बोले- चौकीदार की लापरवाही – Umaria News


बारिश से गौशाला का परिसर कीचड़ से भर गया है।

उमरिया जिले के करकेली विकासखंड की गौशाला की स्थिति दयनीय हो गई है। बारिश के कारण ग्राम पंचायत घुलघुली के ग्राम परसेल में स्थित गौशाला में कीचड़ जमा हो गया है। इससे मवेशी गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

.

गौशाला में 130 से अधिक मवेशी हैं, जबकि इसकी क्षमता 90 मवेशियों की है। कीचड़ और अव्यवस्था के कारण एक मवेशी की मौत हो गई है। गौशाला की दुर्दशा का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक मृत मवेशी पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। उसके आसपास अन्य मवेशी घूम रहे हैं। गौशाला के आंगन में इतना कीचड़ है कि वहां चलना भी मुश्किल है।

कीचड़ से भरी गौशाला की हालत।

लापरवाह चौकीदार को हटाया

वीडियो पर ग्राम पंचायत सरपंच वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वे लगभग 15 दिन के लिए बाहर गए थे। इस दौरान लापरवाह चौकीदार के कारण यह अव्यवस्था हुई है, उसे हटा दिया है। कीचड़ वाले क्षेत्र में बजरी डलवाने का काम शुरू कर दिया गया है। गौशाला में मवेशियों के लिए भूसे की पर्याप्त व्यवस्था है। मवेशियों के इलाज के लिए डॉक्टर को भी बुलाया जाता है।

मामले की जांच होगी

जनपद पंचायत करकेली की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरनीत कौर ने कहा है कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है। वे जल्द ही इसकी जांच करवाएंगी और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link