ऋण मुक्तेश्वर महादेव के डोले में 50 हजार भक्त शामिल: 7 झाकियां निकलीं, 70 सेवा मंच लगाए, खरगोन का जैतापुर क्षेत्र शिवभक्ति में डूबा – Khargone News

ऋण मुक्तेश्वर महादेव के डोले में 50 हजार भक्त शामिल:  7 झाकियां निकलीं, 70 सेवा मंच लगाए, खरगोन का जैतापुर क्षेत्र शिवभक्ति में डूबा – Khargone News


खरगोन के जैतापुर क्षेत्र में रविवार को भगवान श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव का वार्षिक शिवडोला निकला। इसमें करीब 50 हजार श्रद्धालु शामिल हुए। महादेव ने 7 झाकियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया।

.

मंदिर से सुबह 11 बजे 51 किलो फूलों से सजे डोले में महादेव ने सनावद रोड क्षेत्र में भ्रमण किया। सूरत के ढोल नगाड़े के साथ यात्रा निकली। जैतापुर क्षेत्र भोलेनाथ के जयघोष से गूंज उठा।

शिव बारात में 7 झाकियों के अलावा सूरत के नगाड़े, अखाड़े और मलखंब दल भी शामिल रहे। श्रद्धालु मंगला जोशी ने कहा कि हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।

समिति के हर्ष गुप्ता ने बताया कि यह चौथा वर्ष है जब शिवडोला निकला है। डोला मार्ग पर विभिन्न संगठनों ने 70 से अधिक सेवा स्टॉल लगाए। इन स्टॉल से शिव भक्तों की अगवानी की गई।

सनावद रोड पर डोला मार्ग क्षेत्र से यातायात को डायवर्ट किया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। एसपी धर्मराज मीना सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शिवडोले की सुरक्षा में तैनात रहे।

मंदिर पहुंचकर महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। हजारों भक्त अभी भी दर्शन कर रहे हैं।

देखिए तस्वीरें..



Source link