करुण नायर को फिर मिलेगा मौका, अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ- कोटक

करुण नायर को फिर मिलेगा मौका, अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ- कोटक


Last Updated:

Sitanshu Kotak breaks silence on Karun Nair : भारतीय टीम के बल्लेबाज कोच सितांशु कोटक ने करुण नायर को चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने पर अपनी बात रखी.

करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में 131 रन बनाए हैं.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के दौरे पर चयनकर्ताओँ ने 8 साल से बाहर चल रहे करुण नायर को टेस्ट टीम में जगह दी. तीन मैच खेलने के बाद उनको औसत प्रदर्शन की वजह से प्लेइंग इलेवन से चौथे मैच में बाहर कर दिया गया. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले महत्वपूर्ण टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर किए जाने के चार दिन बाद भारतीय टीम ने चुप्पी तोड़ी. बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस बात को खारिज किया कि करुण को अब मौका नहीं मिलेगा.

इंग्लैंड दौरा नायर के लिए लंबे समय बाद वापसी का मौका माना जा रहा था. 33 साल के नायर ने आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. उन्हें घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया था. उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा उन्होंने छह पारियों में केवल 133 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल था.

नायर को मौका खत्म होने की अटकलों के बीच गिल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुभवी बल्लेबाज का समर्थन किया. जिससे ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच के लिए टीम में बदलाव की चर्चाओं पर विराम लग गया. भारत ने नायर को टीम से बाहर कर दिया और लीड्स में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को शामिल किया.

मैनचेस्टर में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने नायर को बाहर करने के फैसले पर चर्चा की. उन्होंने कहा, “कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल इस बारे में बात कर सकते हैं. जब गिल ने कहा कि हम करुण का समर्थन करेंगे, तो उनका मतलब बल्लेबाज के रूप में होगा. उन्होंने बुरा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने अच्छी शुरुआत की.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

करुण नायर को फिर मिलेगा मौका, अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ- कोटक



Source link