बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हुई चोरी की चार वारदातों का खुलासा रविवार को हो गया। पुलिस ने इनमें शामिल तीन युवकों को पकड़ लिया है। तीनों आरोपी जामनिया गांव के रहने वाले हैं।
.
पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी गोरेलाल (26), उसके साथी रोहित (24) और विकास (20) शामिल हैं। एक अन्य आरोपी शेरू की तलाश अब भी जारी है।
कहां-कहां की थी चोरी
- 8 फरवरी 2024- ग्राम तुकईड़ में सोसायटी के सामने से 96 हजार रुपए से भरा बैग चोरी किया गया।
- 6 मार्च 2024 – ग्राम जामनिया से एक बाइक चोरी हुई।
- 15 मार्च 2024 – ग्राम तुकईथड़ के बाजार से कपड़ों का बैग चोरी हुआ।
- 13 अप्रैल 2024 – ग्राम डोईफोड़िया में एक व्यापारी की दुकान से दो लाख रुपए से भरा बैग चोरी हुआ।
ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि तुकईथड़ और डोईफोड़िया की घटनाओं में एक ही बाइक का इस्तेमाल हुआ।
बाद में वह बाइक धाबा के जंगल में लावारिस हालत में मिली। इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गोरेलाल और रोहित को जामनिया गांव के उत्कृष्ट स्कूल के पास से पकड़ा।
पूछताछ में गोरेलाल ने चोरी की घटनाओं की पूरी जानकारी दी। बताया कि 8 फरवरी को तुकईथड़ से 96 हजार रुपये का बैग चोरी किया था। 6 मार्च को बाइक चोरी की थी। 15 मार्च को उसी बाइक से कपड़ों का बैग चोरी किया गया। 13 अप्रैल को रोहित, विकास और शेरू के साथ मिलकर व्यापारी की दुकान से दो लाख रुपए का बैग चुराया। चोरी के बाद चारों ने पैसे का धाबा के जंगल में बंटवारा किया और बाइक वहीं छोड़ दी।
अब तक की बरामदगी
- गोरेलाल के घर से 15 हजार रुपए
- रोहित के घर से 20 हजार रुपए
- चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई
एक आरोपी अब भी फरार
रविवार को विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपी गोरेलाल पर पहले से ही पांच आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया है। पूछताछ में और वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।