खरगोन में स्वर्णकार समाज कल्याण समिति ओंकारेश्वर की साधारण सभा की प्रांत स्तरीय बैठक रविवार दोपहर में आयोजित की गई। श्री सिद्धी विनायक मंदिर स्थित धर्मशाला में हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि रामचंद्र सोनी चारूवा और अध्यक्ष कैलाश सोनी भीकनगांव थे।
.
बैठक में प्रदेशभर से आए 200 ट्रस्टी और समाज प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान नए सदस्य बनाने, धर्मशाला के चुनाव और वित्तीय अनियमितता में शामिल लोगों पर कार्रवाई के प्रस्ताव पारित किए गए। ऑडिट संबंधी मामलों पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष कैलाश सोनी सनावद, उपाध्यक्ष सुबोध सोनी सेंधवा, राकेश सोनी खरगोन, मदनमोहन सोनी बड़वाह, अशोक सोनी खंडवा और रमेश सोनी मनावर मंचासीन रहे। समाज की धर्मशाला की व्यवस्था की जानकारी राकेश सोनी सचिव खंडवा ने दी। आय-व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जौहरी खंडवा ने प्रस्तुत किया।
विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह का प्रस्ताव रखा महेश सोनी देवी अहिल्या संस्थान ने समाज के कमजोर वर्ग की लड़कियों का विवाह, कमजोर वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति और विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह का प्रस्ताव रखा। बैठक में उज्जैन, धनौरा, मंदसौर, इंदौर, हरसूद, खंडवा, बड़वानी, सेंधवा, ओझर, भीकनगांव, बड़वाह, धार, कुक्षी सहित खरगोन के बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र सोनी ने कहा कि साधारण सभा एक महत्वपूर्ण मंच है। यहां सदस्य संगठन के भविष्य के निर्णय लेते हैं। इस अवसर पर दिलीप सोनी, सुभाष सोनी, सचिन सोनी, आशीष सोनी सहित अन्य समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
