Last Updated:
एशिया कप के कार्यक्रम के अनुसार, भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच मुख्य ग्रुप मैच रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं गांगुली और अजहर ने इसपर क्या कहा है.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, “मुझे कोई आपत्ति नहीं है. खेल जारी रहना चाहिए. पहलगाम में जो हुआ वह नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए. आतंकवाद नहीं होना चाहिए; इसे रोकना होगा. भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया है… मैच जरूर खेले जाने चाहिए.”
एशिया कप के कार्यक्रम के अनुसार, भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच मुख्य ग्रुप मैच रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com