गैस सिलेंडर में आग लगने से महिला झुलसी: शाजापुर के जलोदा गांव में हादसा, गृहस्थी का सामान भी जला – shajapur (MP) News

गैस सिलेंडर में आग लगने से महिला झुलसी:  शाजापुर के जलोदा गांव में हादसा, गृहस्थी का सामान भी जला – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले के जलोदा गांव में रविवार सुबह गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गई, जो देखते-देखते घर में फैलने लगी। हादसे में महिला भी झुलस गई।

.

घायल महिला सुंदर बाई ने बताया- मैं घर में खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। वह इतनी तेजी से फैली कि मैं कुछ समझ नहीं पाई। घर में रेगुलेटर, कपड़े और अनाज सहित गृहस्थी का सारा सामान जल गया। आग बुझाने में मेरा हाथ, पैर और बाल भी झुलस गए। मैंने मदद के लिए शोर मचाया। आसपास के लोग आए। मुझे जिला अस्पताल ले आए।



Source link