गोरखपुर के भक्त ने महाकाल को आभूषणों अर्पित किए: मुकुट, नागकुंडल और मुंडमाला का वजन 3402 ग्राम, कीमत लगभग 5 लाख रुपए – Ujjain News

गोरखपुर के भक्त ने महाकाल को आभूषणों अर्पित किए:  मुकुट, नागकुंडल और मुंडमाला का वजन 3402 ग्राम, कीमत लगभग 5 लाख रुपए – Ujjain News



श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए भक्त ने भगवान महाकाल को चांदी के आभूषण अर्पित किए। आकाश सिंह नामक इस श्रद्धालु ने भगवान को चांदी का मुकुट, नागकुंडल और मुंडमाला भेंट की।

.

दान में मिले इन आभूषणों का कुल वजन लगभग 3402.800 ग्राम है। वर्तमान बाजार मूल्य के अनुसार इन आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।

पवित्र श्रावण मास के दौरान देशभर से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं। आभूषण प्राप्त करने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने दानदाता आकाश सिंह को भगवान का प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया और दान की रसीद प्रदान की।



Source link