श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए भक्त ने भगवान महाकाल को चांदी के आभूषण अर्पित किए। आकाश सिंह नामक इस श्रद्धालु ने भगवान को चांदी का मुकुट, नागकुंडल और मुंडमाला भेंट की।
.
दान में मिले इन आभूषणों का कुल वजन लगभग 3402.800 ग्राम है। वर्तमान बाजार मूल्य के अनुसार इन आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।
पवित्र श्रावण मास के दौरान देशभर से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं। आभूषण प्राप्त करने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने दानदाता आकाश सिंह को भगवान का प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया और दान की रसीद प्रदान की।