फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस सीन रीक्रिएशन करने पैदल ले जाते हुए।
ग्वालियर में चार दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों ने भोला सिकरवार हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर बंटी भदौरिया पर हुए हमले के एक गवाह के घर को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। पुलिस के अनुस
.
सीन रीक्रिएशन में झुके सिर, कबूली सच्चाई
रविवार दोपहर पुलिस दोनों आरोपियों को सीन रीक्रिएशन के लिए घटनास्थल पर लेकर पहुंची। वहां उन्होंने फायरिंग के पूरे घटनाक्रम को दोहराया। इस दौरान दोनों बदमाश सिर झुकाकर मौके से गुजरे। पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
चार दिन पहले बाइक सवार हुए थे सीसीटीवी कैमरे में कैद।
गवाह को धमकाने की थी साजिश
फायरिंग की यह घटना हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर चंदनपुरा इलाके में बुधवार रात 8:30 बजे हुई थी। हमलावरों ने सौरभ यादव के घर को निशाना बनाया। सौरभ, गैंगस्टर बंटी भदौरिया पर हुए जानलेवा हमले में गवाह है। बंटी को हाल ही में भोला सिकरवार मर्डर केस में मास्टरमाइंड माना गया था, जिसे पुलिस ने 25 दिन पहले मुठभेड़ में पकड़ लिया था।

आरोपी अंश राय और अभिषेक शर्मा।
CCTV से हुई पहचान
घटना की पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई थी। फुटेज से हमलावरों की पहचान बाबू उर्फ अंश राय और अभिषेक उर्फ डल्लू के रूप में हुई। पुलिस तभी से उनकी तलाश में जुटी थी।
शहर लौटते ही धर लिए गए आरोपी
शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी शहर में वापस लौट आए हैं। हजीरा थाना पुलिस ने न्यू कॉलोनी नंबर एक से बाबू उर्फ अंश राय और सेवा नगर पार्क से अभिषेक उर्फ डल्लू को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें घटनास्थल पर ले जाकर पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कराई गई है। पूछताछ जारी है।