ग्वालियर में सरकारी वकील से मारपीट: पहले बुजुर्ग ने मारा थप्पड़, फिर परिजनों ने घर लेकर लात-घूसों से की पिटाई – Gwalior News

ग्वालियर में सरकारी वकील से मारपीट:  पहले बुजुर्ग ने मारा थप्पड़, फिर परिजनों ने घर लेकर लात-घूसों से की पिटाई – Gwalior News



ग्वालियर में शासकीय अधिवक्ता (AGP) सचिन अग्रवाल के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। यह घटना CCTV में कैद हो गई।

.

रविवार सुबह करीब 9 बजे सचिन अग्रवाल जनकगंज थाना क्षेत्र की फ्रूट मंडी में दूध लेने पहुंचे थे। वहां एक बुजुर्ग से उनका विवाद हो गया। बुजुर्ग ने उनके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। विवाद बढ़ने पर कुछ युवक मौके पर आ गए। वे सचिन को जबरदस्ती अपने घर ले गए और लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की।

साढ़े पांच घंटे तक वकीलों का थाने में हंगामा किसी तरह सचिन अग्रवाल उनसे छूटकर सीधे पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। उस समय थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य अधिवक्ता भी थाने पहुंच गए। सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक सचिन के साथी वकील थाने पर हंगामा करते रहे। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की।

इसके बाद सचिन अग्रवाल लिखित शिकायत देकर थाने से लौट गए। वकीलों ने पुलिस पर हमलावरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन मिले हैं

एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी का कहना है कि दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन मिले हैं। वे मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।



Source link