Last Updated:
Chhatarpur News: छतरपुर जिले के चंदला तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पांडे पुरवा के ग्राम गोयरा के लोगों ने मिलकर चंदला से बछौन मुख्य मार्ग पर सड़क की समस्या को लेकर चक्का जाम किया. प्रदर्शन में महिलाएं…और पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के चंदला तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पांडे पुरवा के ग्राम गोयरा के लोगों ने मिलकर चंदला से बछौन मुख्य मार्ग पर रोड की समस्या को लेकर चक्का जाम किया. सभी ग्रामीणों ने खुलेआम सड़क पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पूर्व की पीढ़ियों से लेकर अभी तक दो से तीन किलोमीटर की रोड नहीं बनवाई गई है. कई सैकड़ों बार आवेदन दिए हैं. कई बार शिकायतें भी की हैं लेकिन सरपंच-सचिव से लेकर कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं, कीचड़ में फंस जाते हैं, गिर जाते हैं, ड्रेस खराब हो जाती है. बरसात के समय किसी की तबीयत खराब हो जाती है या डिलीवरी होनी होती है, तो एंबुलेंस तक नहीं आ पाती है.
चार घंटे लगा रहा जाम
बता दें कि इस सड़क पर लगभग चार घंटे जाम की स्थिति बनी रही. एंबुलेंस भी फंसी लेकिन ग्रामीणों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया. वहीं एक दूसरे वीडियो में युवाओं ने बिजली समस्या को लेकर ढोल-ढपकी के साथ विरोध किया.