आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त व डिप्टी कलेक्टर पल्लवी पुराणिक ने दो दिन पहले छात्रावास का निरीक्षण किया था।
बुरहानपुर में आयुक्त इंदौर संभाग दीपक सिंह के निर्देश पर अनुसूचित जाति और जनजातीय वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित आश्रमों और छात्रावासों की जांच की जा रही है। इस जांच के दौरान गंभीर अनियमितता सामने आई है।
.
24 जुलाई को जिला पंचायत सीईओ लता शरणागत ने उत्कृष्ट सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास बुरहानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि पूर्व अधीक्षक विजय राठौड़ छात्रावास का नया टीवी और फ्रिज अपने साथ ले गए हैं। कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर शनिवार को अधीक्षक विजय राठौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अधीक्षक निवास में रखा हुआ था टीवी और फ्रिज, जब्त इसके बाद 25 जुलाई को प्रभारी सहायक आयुक्त पल्लवी पुराणिक ने जनजातीय बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम बहादरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां पाया गया कि उत्कृष्ट सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास का टीवी और फ्रिज विजय राठौड़ के अधीक्षक निवास में रखा हुआ था। विजय राठौड़ वर्तमान में जनजातीय बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम बहादरपुर के अधीक्षक हैं। जांच के दौरान टीवी और फ्रिज जब्त कर लिया गया है।
विद्यार्थियों की शिकायत पर हुई जांच।
नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी निलंबन अवधि में उन्हें सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय बुरहानपुर किया गया है। अधीक्षक को शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।