जबलपुर में गर्भवती को पति ने दिया ट्रिपल तलाक: 10 साल की मोहब्बत, 2 साल पहले किया था निकाह; समझाने गए मां-बाप से भी की मारपीट – Jabalpur News

जबलपुर में गर्भवती को पति ने दिया ट्रिपल तलाक:  10 साल की मोहब्बत, 2 साल पहले किया था निकाह; समझाने गए मां-बाप से भी की मारपीट – Jabalpur News


महिला ने अधारताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जबलपुर में एक महिला ने पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में महिला ने बताया कि 3 माह की गर्भवती हूंं। गाड़ी दिलाने की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलते हुए घर से बाहर निकाल दिया।

.

रात 12 बजे तक घर के बाहर पड़ी रही, पर किसी ने भी सुध नहीं लिया। पड़ोसियों से फोन लेकर माता-पिता को काॅल लगाया। रात को ही वह ससुराल आए, उन्होंने भी समझाया। लेकिन, पति ने मेरे बूढ़े मां-बाप से भी मारपीट कर दी।

आधारताल थाना पुलिस ने पति, सास और ननंद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

31 वर्षीय निशा अंजुम ने बताया-

हमारी 10 साल की मोहब्बत है। अधिकतर समय साथ में घूमते थे। 2 साल पहले परिवार वालों की मर्जी से निकाह हुआ था। अब पति ने तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया। ससुराल वाले कह रहे हैं कि अपने अब्बू-अम्मी से कहाे कि वे गाड़ी दिलवाए। मैंने कहा कि इतने पैसे नहीं है कि अभी गाड़ी खरीद सके। इसके बाद पति, सास और ननंद ने घर से निकाल दिया।

QuoteImage

रविवार को महिला थाने पहुंची और कहा कि पति ने तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया।

रविवार को महिला थाने पहुंची और कहा कि पति ने तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया।

जान से ज्यादा चाहते थे, अब छोड़ दिया जबलपुर के खेरमाई मंदिर के पास रहने वाली निशा अंजुम ने बताया कि आधारताल की नेता काॅलोनी में नावाजिस रहमान से 22 मई 2023 को दोनों परिवार की सहमति से निकाह हुआ। इसके बाद सब कुछ ठीक रहा।

बीते दो माह से ससुराल के हालात खराब हो गए है। सास शबाना बी और ननंद नूरी पति की गैरमौजूदगी में मारपीट करती है, विरोध करने पर गालियां देती हैं।

14 जुलाई को मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिया, तब से मैं मायके हूं। 26 जुलाई को घर आकर नावाजिस ने परिवार के सामने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोला और कहा कि आज से तेरा-मेरा रिश्ता खत्म।

सास कहती है कि दूसरा निकाह कराएंगे निशा अंजुम ने कहा कि 10 साल तक मोहब्बत करने वाले पति ने अचानक क्यों छोड़ दिया, यह समझ से परे है। सास और ननंद बोलती है कि नावाजिस का दूसरा निकाह करवाएंगे।

अंजुम ने बताया कि अभी जब मैं तीन माह की गर्भवती हूं, ऐसी हालत में पति की सबसे ज्यादा जरूरत रहती है, तो उसने तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि परिवार की आर्थिक आमदनी इतनी अच्छी नहीं है कि वह इस स्थिति में मुझे संभाल सके।

टीआई प्रवीण कुंभरे ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टीआई प्रवीण कुंभरे ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला आधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुंभरे ने बताया कि 30 वर्षीय एक महिला परिवार वालों के साथ थाने आई थी, जिसने बताया कि पति के साथ-साथ सास और ननंद उसे परेशान करते है।

2 साल पहले निकाह हुआ था, महिला अभी गर्भवती है, इस स्थिति में नावाजिस ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर छोड़ दिया है।

महिला की शिकायत पर पति के अलावा सास और ननंद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई ने बताया कि महिला की शिकायत से संबंधित मामला परिवार परामर्श केंद्र में भी चला है।



Source link