जुलाई महीने में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश: चंदेरी में 24 घंटे में 2.7 इंच गिरा पानी; मुंगावली में सामान्य से 12.5 इंच ज्यादा – Ashoknagar News

जुलाई महीने में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश:  चंदेरी में 24 घंटे में 2.7 इंच गिरा पानी; मुंगावली में सामान्य से 12.5 इंच ज्यादा – Ashoknagar News


जिले में जगह-जगह सड़कों पर भरा पानी।

अशोकनगर में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में जिले भर में 1.8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसमें सबसे अधिक चंदेरी में 2.7 इंच बारिश हुई है। बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है।

.

ईसागढ़ में 1.6 इंच, अशोकनगर में 1.5 इंच और मुंगावली में 1.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। शनिवार की रात तेज बारिश हुई और रात भर बूंदाबांदी जारी रही। रविवार सुबह से भी जिले भर में रिमझिम बारिश हो रही है।

अशोकनगर जिले में जुलाई महीने के आखिरी दिनों में ही सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है। जिले में सामान्य बारिश 882 मिलीमीटर होती है, जबकि अब तक 35.9 इंच बारिश हो चुकी है। कई सालों के बाद पहली बार जुलाई महीने में ही सामान्य बारिश का कोटा पूरा हुआ है।

रविवार सुबह से भी जिले भर में रिमझिम बारिश हो रही है।

जिले के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मात्रा में बारिश हुई है। सबसे अधिक मुंगावली में बारिश हुई है, जहां सामान्य कोटा 31.5 इंच है। वहां अब तक 44 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 12.5 इंच ज्यादा है।

चंदेरी में भी पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से सामान्य कोटा पूरा हो गया है। यहां 39.4 इंचसामान्य बारिश का कोटा है और अब तक 40.8 इंच बारिश हो चुकी है। ईसागढ़ में 34.6 इंच सामान्य बारिश का कोटा है, जहां अब तक34 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। कुछ घंटों की और बारिश में वहां भी सामान्य कोटा पूरा हो जाएगा। हालांकि, अशोकनगर में इस बार तुलनात्मक रूप से कम बारिश हुई है। यहां सामान्य बारिश का कोटा 33.5 इंच है, जबकि अब तक केवल 24.5 इंच बारिश दर्ज की गई है।



Source link