Last Updated:
Rishabh Pant Arrives At Old Trafford In Crutches : भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद भी बैसाखियों के सराहे मैनटेस्ट टेस्ट के आखिरी दिन मैच खेलने के लिए स्टेडियम पहुंचे.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में हाथ में चोट खाने वाले ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में पैर चोटिल कर बैठे. चौथा टेस्ट ड्रॉ करने और सीरीज को जिंदा रखने के लिए भारत संघर्ष कर रहा है. शुभमन गिल और केएल राहुल ने चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की जिससे मेहमान टीम को मुश्किल से निकाला. आखिरी दिन के पहले सेशन में दोनों के आउट होने से स्थिति गंभीर हो गई है. ऐसे में तकलीफ में भी ऋषभ पंत को मैदान पर उतरना पड़ सकता है. पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी वो स्टेडियम में पहुंचे.
शुभमन गिल और केएल राहुल पर मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन सबकी नजर थी लेकिन सबका ध्यान बैसाखियों के सहारे आए ऋषभ पंत ने खींचा. जब उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाते हुए देखा गया तो वे साफ तौर से दर्द में थे. तमाम फैंस उनके इस जज्बे की तारीफ करते नहीं थक रहे.