केरल के खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी फाइनल तक के उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए मान्यता दी गई है, जिसमें राज्य के चार खिलाड़ियों को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी हैं- मोहम्मद अजहरुद्दीन, जो तिलक के उप-कप्तान के रूप में काम करेंगे. तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीसन, जो घायल ऋषभ पंत के स्थान पर इंग्लैंड गए हैं, वरिष्ठ बाएं हाथ के स्पिनर आर. साई किशोर, और मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी टीम का हिस्सा हैं.
साउथ जोन टीम:
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान), तनमय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीसन, टी. विजय (आंध्र), आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, वैषक विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजपनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर. स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ, शेख रशीद