Last Updated:
टेस्ला ने भारत में मॉडल Y लॉन्च किया जिसकी कीमत 61 लाख रुपये है. लोग इसे ‘ओवरप्राइज्ड’ बता रहे हैं. कंपनी जल्द ही ‘किफायती मॉडल Y’ लाने वाली है. बुकिंग अब पूरे भारत में खुली है.
हाइलाइट्स
- टेस्ला ने भारत में मॉडल Y लॉन्च किया जिसकी कीमत 61 लाख रुपये है.
- कंपनी जल्द ही ‘किफायती मॉडल Y’ लाने वाली है.
- मॉडल Y की बुकिंग अब पूरे भारत में खुली है.
“किफायती मॉडल Y”
टेस्ला ने हाल ही में अपनी Q2 सेल की घोषणा की और कॉल के दौरान, एलोन मस्क ने कंफर्म किया कि टेस्ला का भविष्य का एंट्री-लेवल मॉडल एक बिल्कुल नई कार नहीं है बल्कि सिर्फ एक “किफायती मॉडल Y” है.
जबकि “किफायती टेस्ला” को एक बिल्कुल नया मॉडल माना जा रहा था, जिसे डेब्यू पर मॉडल 2 माना जा रहा था. टेस्ला मॉडल Y के किफायती वेरिएंट का प्रोडक्शन इस साल अगस्त या सितंबर के आसपास शुरू हो सकता है. कंपनी ने अभी तक उन बाजारों के बारे में जानकारी नहीं दी है जहां किफायती मॉडल Y की बिक्री होगी.
पैन इंडिया बुकिंग
टेस्ला ने इस महीने की शुरुआत में मॉडल Y के साथ भारतीय बाजार में एंटर किया. एक CBU इंपोर्ट होने के कारण मॉडल Y पर भारी भरकम इंपोर्ट ड्यूटी लगाई गई. टैक्स के बाद इसकी कीमत लगभग Rs 61 लाख है RWD के लिए और Rs 68 लाख है लॉन्ग रेंज RWD (एक्स-शोरूम, भारत) के लिए. ब्रांड ने शुरू में मॉडल Y के लिए कुछ शहरों के लिए बुकिंग खोली थी लेकिन अब बुकिंग पूरे भारत में खुली है.