दतिया में रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। ये कटौती 33 केवीएच और 33/11 केवीएच प्री-मानसून मेंटेनेंस के कारण सुरक्षा उपायों के तहत की जा रही है।
.
बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्रों में रिछारी सबस्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवीएच फीडर से जुड़े इलाके शामिल हैं। इनमें डगरई, सुरसड़ा, कामद, सरसई, गोराघाट, जिगना, उरीना, सीतापुर, ठकुरपुरा, नयाखेड़ा, हतलई और जुझारपुर आबादी फीडर शामिल हैं।
मानसून में मेंटेनेंस के चलते की जा रही कटौती इसके अलावा कामद पिपरौआ पंप फीडर, सीतापुर पंप फीडर और हिडोरा पंप फीडर से संबंधित क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। बिजली कंपनी के अनुसार, ये कटौती मानसून में जरूरी रखरखाव कार्यों के लिए की जा रही है। क्षेत्र के निवासियों से कंपनी ने कहा है कि वे इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करें और असुविधा के लिए सहयोग प्रदान करें।