वीडियो में युवक अपनी मां से मारपीट करते दिखाई दे रहा है।
दतिया के दुरसड़ा थाना अंतर्गत सडवारा गांव में जमीन विवाद को लेकर खेत पर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान एक युवक ने अपनी ही मां के साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो दूसरे पक्ष ने स
.
यह घटना शनिवार शाम की है। गांव के अशोक अहिरवार और जवाहर सिंह अहिरवार के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा है। लगभग 20 दिन पहले पुलिस की मौजूदगी में विवादित जमीन की नपाई और सीमांकन किया गया था, ताकि विवाद शांत हो सके।
वीडियो में युवक अपनी मां से मारपीट करते दिखाई दे रहा है।
पुलिस को शिकायती आवेदन भी दिया शनिवार को जब अशोक अहिरवार अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर निकल रहा था, तभी जवाहर सिंह अहिरवार से उनकी खेत पर आमने-सामने की स्थिति बन गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि जवाहर ने अपनी मां के साथ ही धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद दूसरे पक्ष ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक को अपनी ही मां से मारपीट करते साफ देखा जा सकता है। इसके बाद जवाहर द्वारा थाने में अशोक पर झूठे आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन भी दिया गया, लेकिन वायरल वीडियो से तस्वीर साफ हो गई।
थाना प्रभारी सविता शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद है। वीडियो की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समझौते की प्रक्रिया चल रही है।

इस घटनाक्रम के दौरान दोनों ही पक्षों के लोग मौजूद थे।