दो दिन में दूसरी बार भारतीयों का टूटा दिल… सेमीफाइनल में हारकर सात्विक-चिराग भी China Open से बाहर

दो दिन में दूसरी बार भारतीयों का टूटा दिल… सेमीफाइनल में हारकर सात्विक-चिराग भी China Open से बाहर


Badminton News: दो दिन में दूसरी बार भारतीय बैडमिंटन फैंस का दिल टूटा है. भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी सेमीफाइनल में मलेशिया की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक से सीधे गेम में हारकर चाइना ओपन 2025 से बाहर हो गए. इससे एक दिन पहले 17 साल की उन्नति हुड्डा का सफर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जापान की विश्व नंबर 4 अकाने यामागुची के खिलाफ हार के साथ समाप्त हो गया था.

सीधे सेटों में मिली मात

विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन में शानदार प्रदर्शन के बाद, सात्विक-चिराग का बीडब्ल्यूएफ टूर सीजन में यह तीसरा सेमीफाइनल था. फाइनल में मलेशियाई जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद शोहिबुल फिकरी से होगा.

सात्विक और चिराग ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के ओंग यू सिन और टियो ई यी पर शानदार जीत के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. अपनी विशिष्ट आक्रामक शैली और बेजोड़ समन्वय का प्रदर्शन करते हुए केवल 40 मिनट में 21-18, 21-14 से उस मुकाबले में दबदबा बनाया. इस जीत से सिन और यी के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 7-3 हो गया. उस मैच में, भारतीयों ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली, पहले गेम में संयम बनाए रखा और फिर दूसरे गेम में 15-14 से लगातार छह अंक बनाकर जीत पक्की कर ली.

उन्नति हुड्डा को भी मिली निराशा

17 साल की उन्नति हुड्डा का भी सफर शुक्रवार को महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जापान की विश्व नंबर 4 अकाने यामागुची के खिलाफ हार के साथ समाप्त हो गया था. प्री-क्वार्टर फाइनल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को हराकर चौंकाने वाली उन्नति 33 मिनट में 16-21, 12-21 से हार गईं. अपने दमदार प्रदर्शन के बावजूद, वह यामागुची की चपलता और सटीकता का सामना करने में संघर्ष करती रहीं. शुरुआती गेम में कड़ी टक्कर के बाद, जापानी स्टार ने दूसरे गेम में बढ़त बना ली और अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए युवा भारतीय खिलाड़ी की चुनौती को समाप्त कर दिया.





Source link