मुरैना जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जवाहर नवोदय विद्यालय, जौरा को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है। बीते तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के चलते विद्यालय परिसर, कार्यालय और आवासीय भवनों में पानी भर गया, जिससे छात्रों और शिक्षकों को भारी परेशान
.
स्थिति बिगड़ने पर प्राचार्य राजेश कुमार तिवारी ने स्थानीय छात्रों की छुट्टी कर उन्हें उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया, जबकि उड़ीसा और अन्य बाहरी राज्यों से आए छात्रों को शासकीय स्नातक महाविद्यालय की इमारत में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है।
बारिश की वजह से स्कूल में पानी भर गया।
तालाब फूटने से बिगड़े हालात जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले काशीपुर का तालाब फूट गया था, जिसका पानी नवोदय विद्यालय परिसर में आकर भर रहा है। साथ ही, पातरी का पूरा तालाब भी लीकेज होने की स्थिति में है, जिससे और अधिक पानी तेज बहाव के साथ विद्यालय क्षेत्र में भर रहा है। यही पानी पास ही के श्यामू का पुरा इलाके तक पहुंच गया है, जहां लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भरा है।
एक हफ्ते पहले भी भरा था पानी, स्थिति अब और गंभीर ठीक एक सप्ताह पहले भी तेज बारिश के कारण नवोदय विद्यालय के प्रांगण में पानी भर गया था। हालात सामान्य होने से पहले ही दोबारा बारिश शुरू हो गई, जिससे अब स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई है।
मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा

नवोदय विद्यालय में जलभराव की समस्या का अति शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं।