नशे में बस पर पेशाब, हाईवोल्टेज ड्रामा! BJP युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह बर्खास्त

नशे में बस पर पेशाब, हाईवोल्टेज ड्रामा! BJP युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह बर्खास्त


Last Updated:

भिंड जिले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. मध्य प्रदेश में 15 से 30 जुलाई तक चल रहे नशा मुक्ति अभियान के बीच यह घटना सामने आना भाजपा के …और पढ़ें

भिंड के भाजपा नेता पर एक्‍शन लिया गया है.

हाइलाइट्स

  • भिंड जिले में भाजपा नेता का वीडियो वायरल
  • बस में पेशाब करने और किया हाईवोल्‍टेज ड्रामा
  • भाजपा चला रही है नशामुक्ति अभियान
रवि रमन त्रिपाठी
भिंड:
“नशे में सत्ता का अहंकार ऐसा चढ़ा कि बस पर ही पेशाब कर डाला!” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के भिंड जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह इस हालत में नजर आ रहे हैं कि उसे देखने वाला भी शर्मसार हो जाए. दिल्ली से भिंड लौटते समय बस में उन्होंने नशे की हालत में हाईवोल्टेज ड्रामा किया और बस पर पेशाब करते हुए पकड़े गए. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें विक्रांत सिंह शराब के नशे में झूमते हुए दिख रहे हैं. इसमें वे चप्पल-जूते तक नहीं पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों ले लिया है; वह भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसा व्‍यवहार बर्दाश्‍त नहीं होगा, इसलिए विक्रांत को पद तुरंत हटा दिया गया है…

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दिल्ली से रवाना हुई बस में भाजपा नेता ने नशे में घंटों तक उत्पात मचाया और आखिरकार बस को बीच रास्ते में रोककर उस पर पेशाब करने लगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार जहां 15 से 30 जुलाई तक “नशा मुक्त अभियान” चला रही है, वहीं उसी दौरान भाजपा के एक युवा नेता का ऐसा बर्ताव पार्टी की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “यह भाजपा की कथनी और करनी में फर्क का साफ उदाहरण है. जब उनके ही नेता नशे में धुत होकर सार्वजनिक जगहों पर शर्मनाक हरकतें करें तो फिर अभियान सिर्फ दिखावा बनकर रह जाता है.”

Organic Cotton Scam: किसानों के नाम पर अरबों की लूट? Congress का CBI जांच का दबाव, दिग्विजय का बड़ा हमला

भाजपा ने तुरंत की कार्रवाई, विक्रांत सिंह कुशवाह को उनके पद से हटा दिया 
मामला तूल पकड़ते ही देर रात भाजपा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विक्रांत सिंह कुशवाह को उनके पद से हटाने की घोषणा की. भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि पार्टी इस प्रकार के आचरण को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं करती. इस प्रकरण ने न सिर्फ भाजपा के लिए संकट खड़ा किया है, बल्कि यह भी सवाल उठाए हैं कि पार्टी अपने पदाधिकारियों की छवि और जिम्मेदारियों को लेकर कितनी गंभीर है.

कांग्रेस का हमला, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह बोले- कानूनी कार्रवाई होना चाहिए
इसी मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष को पद से क्यों हटाया बीजेपी चाहे तो प्रदेश में शराबबंदी ही कर दे, उन्होंने यहां तक कहा की संविधान के खिलाफ कोई भी हो चाहे वह प्रमुख सचिव हो या कलेक्टर हो या कोई भी हो ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

नशे में बस पर पेशाब, हाईवोल्टेज ड्रामा! BJP नेता विक्रांत सिंह कुशवाह बर्खास्त



Source link