शहर के जल जमाव क्षेत्र के साथ ही निर्माणाधीन सड़कों की स्थिति देखने के लिए नगर निगम आयुक्त अधिकारियों के साथ निकले। रविवार को उन्होंने अलग-अलग जगह का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
.
निगमायुक्त ने वर्तमान में वर्षाकाल को देखते हुए जोन क्रमांक 19 के अंतर्गत स्कीम नंबर 140 में सड़क पर हुए जल जमाव क्षेत्र को देखा। उन्होंने जोनल अधिकारी को जल जमाव की निकासी का स्थायी निराकरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि ये काम जल्द किया जाए ताकि सड़क पर जल जमाव की स्थिति ना बने। इसके बाद आयुक्त ने जोन क्रमांक 22 के तहत बायपास सर्विस रोड और इस्कॉन मंदिर (एडवांस एकेडमी एवं प्लेटिनम पैराडाइस रोड से निपानिया तक) रोड का भी दौरा किया।
जल जमाव की स्थिति को देखते नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा।
उन्होंने इस्कॉन मंदिर रोड को जन्माष्टमी पर्व के पहले मोटरेबल करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए है ताकि इस मार्ग पर आवाजाही सुगम हो सके। इसका ध्यान रखते हुए काम करने को कहा है। निगमायुक्त के साथ अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी और अन्य मौजूद थे।