Last Updated:
Josh Inglis vs WI: जोश इंगलिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 में 30 गेंद में 51 रन कूटे तो कैमरन ग्रीन ने 35 गेंद में 55 रन कूटते हुए ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी जीत दिलाई. इससे पहले मैक्सवेल का बल्ला भी चला.
बासेटेरे (सेंट किट्स): कैमरन ग्रीन और जोश इंगलिस के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को चौथे वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली. वेस्टइंडीज के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीन (नाबाद 55, 35 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और इंगलिस (51 रन, 30 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) की पारियों की बदौलत 19.2 ओवर में सात विकेट पर 206 रन बनाकर जीत दर्ज की.
वेस्टइंडीज की ओर से जेडिया ब्लेड्स ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कैरेबियाई टीम ने इससे पहले नौ विकेट पर 205 रन बनाए, लेकिन उसकी तरफ से कोई बल्लेबाज टिककर बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
Rule 1: Don’t drop Josh Inglis 😤
Rule 2: Read Rule 1 again.