पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान युवक ने की आत्महत्या: कीटनाशक पीने से हुई मौत; हरदा में अकेले रहते थे मां और बेटा – Harda News

पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान युवक ने की आत्महत्या:  कीटनाशक पीने से हुई मौत; हरदा में अकेले रहते थे मां और बेटा – Harda News



मृतक हृदयराम तंवर(33) की फाइल फोटो।

हरदा के रहटगांव में एक 33 साल के युवक ने पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान होकर शनिवार सुबह कीटनाशक पी ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे रहटगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में

.

मृतक की पहचान हृदयराम तंवर के रूप में हुई है। हृदयराम की मां ने बताया कि बेटे की शादी 6 साल पहले हुई थी। कुछ समय बाद उसकी पत्नी बेटे को लेकर उसे छोड़कर चली गई थी। तब से वो इसी बात को लेकर परेशान और दुखी रहता था।

ग्रामीणों की मदद से मां ने पहुंचाया अस्पताल शनिवार को हृदयराम की मां गांव में एक रसोई कार्यक्रम में गई थीं। इसी दौरान उन्हें किसी ने फोन करके बताया कि हृदयराम ने जहर पी लिया है। उसे लगातार उल्टियां हो रही हैं। ये सुनकर वह तुरंत घर पहुंचीं और लोगों की मदद से बेटे को रहटगांव अस्पताल ले गईं।

तीन साल पहले बड़े भाई की मुई थी मौत हृदयराम चार बहनों और दो भाइयों में से एक था। उसके बड़े भाई राकेश तंवर की लगभग तीन साल पहले एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। बहनों की शादी के बाद मां और बेटा अकेले रहते थे। मृतक के पिता की भी सालों पहले मृत्यु हो चुकी थी। हृदयराम ड्राइविंग का काम करता था।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया शव पुलिस ने मामले को मर्ग में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।



Source link