पानी की बोतलों से सीखा तैरना…17 साल का आबिद बचा चुका है 2 लोगों की जान

पानी की बोतलों से सीखा तैरना…17 साल का आबिद बचा चुका है 2 लोगों की जान


Last Updated:

Burhanpur News: आबिद ने लोकल 18 से कहा कि वह छठवीं तक पढ़ा है. इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी. उसे बचपन से ही तैराकी का शौक था. वह 7 साल की उम्र में तैरना सीख गया था.

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में 17 साल का एक लड़का पिछले चार साल से लोगों को तैराकी सिखा रहा है. नया मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले पावरलूम मजदूर निसार का बेटा आबिद ताप्ती नदी के राजघाट पर लोगों को स्विमिंग सिखाता है. आबिद ने लोकल 18 को बताया कि वह 7 साल की उम्र में पानी की बोतलों से तैरना सीख गया था. आज वह बाढ़ के पानी में भी तैर लेता है. वह पिछले चार साल से लोगों को स्विमिंग निशुल्क सिखा रहा है. वह अभी तक 20 से ज्यादा लोगों को तैरना सिखा चुका है, जो आज भी उसके साथ नदी में तैरने के लिए आते हैं.

आबिद ने कहा कि वह छठवीं तक पढ़ा है. इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी. उसे बचपन से ही तैरने का शौक था. वह 7 साल की उम्र में तैरना सीख गया था. घर के पास नदी थी, तो रोज सुबह दो पानी की खाली बोतल लेकर वह आ जाता था. बोतलें अपनी कमर पर बांध लेता था और उससे ही तैरते रहता था. जब उसे तैरना आया, तो उसने बोतलों का सहारा लेना बंद कर दिया. आज वह तैराकी में निपुण हो गया है. वह बाढ़ में भी तैर लेता है. पिछले 10 साल में उसने नदी में डूबने से दो लोगों की जान बचाई है.

homemadhya-pradesh

पानी की बोतलों से सीखा तैरना…17 साल का आबिद बचा चुका है 2 लोगों की जान



Source link