पिकनिक पर गए 5 दोस्तों में से दो डूबे: झरने पर सेल्फी के दौरान हादसा; सीहोर के प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते हैं – Sehore News

पिकनिक पर गए 5 दोस्तों में से दो डूबे:  झरने पर सेल्फी के दौरान हादसा; सीहोर के प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते हैं – Sehore News



सीहोर जिले के एक निजी कॉलेज के पांच छात्र रविवार को इछावर थाना क्षेत्र के खिवनी अभयारण्य के भेरुखो झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान दो छात्र भैरूं कुआं नाम के गहरे जलस्रोत में डूब गए।

.

घटना की जानकारी मिलते ही इछावर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी के अनुसार, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो सका। कल (सोमवार) सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। डूबने वाले छात्रों की पहचान सिम्मुक और हेमंत, दोनों निवासी आंध्रप्रदेश, के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि हादसा झरने सेल्फी लेने के दौरान हुआ। एक छात्र सेल्फी लेने के लिए झरने के नजदीक जा ही रहा था तभी वह तेज बहाव होने के कारण वह डूबने लगा। यह देख उसे बचाने उसका दोस्त झरने में गया और वह भी डूब गया।

पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया था, लेकिन जंगल का क्षेत्र होने और रात का समय होने के कारण तत्काल बचाव संभव नहीं हो सका।



Source link