कांग्रेस का मेहगांव में आम सभा।
भिंड के मेहगांव के बीईओ राजवीर शर्मा थप्पड़ कांड को लेकर मेहगांव कस्बे में सियासी गर्मी तेज हो गई है। बीजेपी मंडलाध्यक्ष नीरज शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब कांग्रेस ने रविवार को गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस ने आभार सभा आयोजित की, जिसमें ब
.
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि थप्पड़कांड का आरोपी एक विशेष संगठन से प्रशिक्षण लेकर आया है। ऐसे संगठन अपने कार्यकर्ताओं को तंत्र पर कब्जा करना सिखाते हैं। जब भी दक्षिणपंथी विचारधारा सत्ता में आई है, तब प्रशासनिक तंत्र पर दबाव बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि एफआईआर कांग्रेस के दबाव के बाद ही दर्ज हुई है, जब आंदोलन की चेतावनी दी गई।
कांग्रेस की सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस से कहा- किसी के दबाव में काम न करें उन्होंने कहा 35 साल की राजनीति में ऐसा दौर कभी नहीं देखा। अगर किसी कार्यकर्ता पर अत्याचार होगा तो जिलेभर में एकजुट होकर आंदोलन होगा। पूर्व मंत्री ने पुलिस को आभार भी जताया लेकिन साथ ही नसीहत देते हुए कहा, पुलिस बिना किसी दबाव के काम करे। अब कोई किसी को थप्पड़ नहीं मारेगा, चाहे वह प्रशासन का हो, पुलिस का या सत्ताधारी दल से हो।
कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अब हर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।
कांग्रेस नेता राहुल सिंह भदौरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “यह लड़ाई जनता और सत्ता के बीच की थी, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ थी। आखिरकार जीत सत्य की हुई। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द हो, यही हमारी मांग है।

कांग्रेस की सभा में पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने लगाए नारे।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमोद चौधरी, सेवा दल की पदाधिकारी स्मृति शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा के दौरान न्याय दो, गिरफ़्तारी करो जैसे नारे भी लगे। सभा शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई, लेकिन कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी में देर हुई तो जिलेभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।