बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: पनपथा बफर क्षेत्र में हुई कार्रवाई; फसल को किया साफ, मकान भी तोड़े गए – Umaria News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:  पनपथा बफर क्षेत्र में हुई कार्रवाई; फसल को किया साफ, मकान भी तोड़े गए – Umaria News


उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पनपथा बफर क्षेत्र में 18 हैक्टेयर जंगल की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। इस वन भूमि पर खेती के साथ-साथ पक्के मकान भी बना लिए गए थे।

.

यह बांधवगढ़ में वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई है। अतिक्रमण हटाने के लिए 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने दो वन क्षेत्रों में अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी और ट्रैक्टर का भी उपयोग किया गया।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक भूरा गायकवाड़ ने रविवार को बताया कि आर एफ 489 बगदरा के जंगल से 6 हैक्टेयर और कक्ष क्रमांक 487 में मेड़रा गांव से अतिक्रमण हटाया गया है।

वन अधिकारियों के अनुसार, बफर क्षेत्र से गांव जुड़े होने के कारण इन जंगलों में अतिक्रमण की समस्या बढ़ जाती है। विशेषकर बारिश के मौसम में अतिक्रमण के मामले अधिक सामने आते हैं। प्रशासन द्वारा नियमित निगरानी और कार्रवाई से वन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखने का प्रयास किया जा रहा है।



Source link