उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के शिकार का मामला सामने आया है। यहां के धमोकर बफर परिक्षेत्र के रोहनिया गांव में हरदुल बैगा के घर से बाघ के दो निचले जबड़े (दो कैनाइन और 6 सामान्य दांत) और 13 नाखून बरामद हुए हैं।
.
टाइगर रिजर्व की टीम को 26 जुलाई को सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने हरदुल बैगा के घर छापा मारा। टाइगर रिजर्व की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि बाघ का शिकार कहां और कैसे किया गया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस शिकार में और कौन-कौन शामिल हैं।
टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि रोहनिया गांव में सर्चिंग के दौरान नाखून और दांत मिले हैं। 60 साल के आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाघ के दांतों की कीमत लाखों रुपए में होती है।