बेन स्टोक्स बस मैदान में लड़ते हैं, दिल के साफ हैं… मैच के बाद क्या-क्या बोले कप्तान?

बेन स्टोक्स बस मैदान में लड़ते हैं, दिल के साफ हैं… मैच के बाद क्या-क्या बोले कप्तान?


Last Updated:

Ind vs Eng 4th test: बेन स्टोक्स को मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया. वह मैदान पर भले ही लड़ाकू हो जाते हैं लेकिन दिल के काफी साफ हैं. उन्होंने मुकाबले के बाद भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की.

मैच के बाद क्या-क्या बोले बेन स्टोक्स?
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा. कोई भी टीम मैच नहीं जीत सकी लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन बने स्टोक्स ने किया वह कमाल का था. बेन को मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया. वह मैदान पर भले ही लड़ाकू हो जाते हैं लेकिन दिल के काफी साफ हैं. उन्होंने मुकाबले के बाद भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की.

बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा,” मुझे लगता है कि जब एक ऑलराउंडर के तौर पर आपका खेल अच्छा होता है, तो आप अंत में नतीजे के आधार पर उसका आकलन करते हैं. अगर हमें नतीजा मिलता तो मैं अपना सब कुछ झोंक देता. मैंने खिलाड़ियों से टीम के लिए मुश्किल हालातों से पार पाने को कहा और मैं वही करूंगा. गेंदबाजी करना, मैदान पर होना, यह मुश्किल काम है.”

बेन आगे बोले, “अब तक सीरीज में उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. वाकई बेहतरीन रहा है. यह उन पलों में से एक है जहां आपको लगता है कि यहीं से खेल का रुख पलट जाएगा. भारत में जो क्षमता है, उसे देखते हुए उन्हें हराना मुश्किल था और उन्होंने यह साबित कर दिया. हमने उन पर पूरी ताकत झोंक दी और वे आखिरी दिन के दबाव में खरे उतरे. भारत ने पूरी मेहनत की.”

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

बेन बस मैदान में लड़ते हैं, दिल के साफ हैं… मैच के बाद क्या बोले कप्तान?



Source link