Last Updated:
Ind vs Eng 4th test: बेन स्टोक्स को मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया. वह मैदान पर भले ही लड़ाकू हो जाते हैं लेकिन दिल के काफी साफ हैं. उन्होंने मुकाबले के बाद भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की.
बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा,” मुझे लगता है कि जब एक ऑलराउंडर के तौर पर आपका खेल अच्छा होता है, तो आप अंत में नतीजे के आधार पर उसका आकलन करते हैं. अगर हमें नतीजा मिलता तो मैं अपना सब कुछ झोंक देता. मैंने खिलाड़ियों से टीम के लिए मुश्किल हालातों से पार पाने को कहा और मैं वही करूंगा. गेंदबाजी करना, मैदान पर होना, यह मुश्किल काम है.”
बेन आगे बोले, “अब तक सीरीज में उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. वाकई बेहतरीन रहा है. यह उन पलों में से एक है जहां आपको लगता है कि यहीं से खेल का रुख पलट जाएगा. भारत में जो क्षमता है, उसे देखते हुए उन्हें हराना मुश्किल था और उन्होंने यह साबित कर दिया. हमने उन पर पूरी ताकत झोंक दी और वे आखिरी दिन के दबाव में खरे उतरे. भारत ने पूरी मेहनत की.”
Contact: satyam.sengar@nw18.com