प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में भोपाल की टीम ‘सकारात्मक सोच’ का जिक्र हुआ। पीएम मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को दूसरा स्थान हासिल करने का जिक्र करते हुए कहा-
.
भोपाल की एक टीम का नाम है ‘सकारात्मक सोच’। इसमें 200 महिलाएं हैं। ये सिर्फ सफाई नहीं करती, सोच भी बदलती हैं। एक साथ मिलकर शहर के 17 पार्कों की सफाई करना, कपड़े के थैले बांटना, इनका हर कदम एक संदेश है। ऐसे प्रयासों की वजह से ही भोपाल भी अब स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी आगे आ गया है।
देश एक सोच पर आ जाए तो कुछ भी असंभव नहीं प्रधानमंत्री ने कहा- कुछ लोगों को कभी-कभी कोई काम नामुमकिन सा लगता है। लगता है, क्या ये भी हो पाएगा? लेकिन, जब देश एक सोच पर एक साथ आ जाए, तो असंभव भी संभव हो जाता है। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
जल्द ही इस मिशन को 11 साल पूरे होंगे। लेकिन, इसकी ताकत और इसकी जरूरत आज भी वैसी ही है। इन 11 वर्षों में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ एक जन-आंदोलन बना है| लोग इसे अपना फर्ज मानते हैं और यही तो असली जन-भागीदारी है।

पीएम बोले- ग्वालियर, गढ़कुंडार, दतिया जैसे किलों की यात्रा करें हर साल होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण ने इस भावना को और बढ़ाया है। इस साल देश के 4500 से ज्यादा शहर और कस्बे इससे जुड़े। 15 करोड़ से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया। ये कोई सामान्य संख्या नहीं है। ये स्वच्छ भारत की आवाज है।
स्वच्छता को लेकर हमारे शहर और कस्बे अपनी जरूरतों और माहौल के हिसाब से अलग-अलग तरीकों से काम कर रहे हैं| और इनका असर सिर्फ इन शहरों तक नहीं है, पूरा देश इन तरीकों को अपना रहा है।
हाल ही में यूनेस्को द्वारा देश के 12 मराठा किलों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में मान्यता देने का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इनमें से ग्यारह किले महाराष्ट्र में, एक किला तमिलनाडु में है। हर किले से इतिहास का एक-एक पन्ना जुड़ा है। हर पत्थर, एक ऐतिहासिक घटना का गवाह है।

सीएम बोले-सकारात्मक जानकारियां साझा होती है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र के गुलमोहर कॉलोनी स्थित शील पब्लिक स्कूल में मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना। सीएम ने कार्यक्रम के बाद कहा- मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के हर कोने की सकारात्मक जानकारियां साझा होती हैं और आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं।
प्रधानमंत्री जी ने असम के काजीरंगा पार्क, चित्रकूट की गुप्त गोदावरी और लखनऊ के पास गोमती सफाई अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि मन की बात हमें देशभर की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण जानकारियों से जोड़ती है।
सीएम बोले- स्वच्छता में भोपाल ने पाई उपलब्धि

भोपाल ने स्वच्छता रैंकिंग में अहमदाबाद के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रातापानी अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित किया जाना वन्यजीव और मानव सह-अस्तित्व का अनूठा उदाहरण बताया। चंदेरी और महेश्वरी साड़ियों के प्रचार-प्रसार के लिए उपहार में इनका प्रयोग करना चाहिए।
रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को मिलेंगे अतिरिक्त 250 रुपए सावन और राखी के पर्व को लेकर सीएम ने बेटियों को “दो घरों की शोभा” बताया और कहा कि सरकार ने रक्षाबंधन पर 1 करोड़ 29 लाख बहनों को ₹250 की राशि देने का निर्णय लिया है।
भोपाल में 10 अगस्त को रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन होगा सीएम ने कहा- रीवा में 3000 करोड़ का निवेश आया , जिससे हज़ारों नए रोजगार सृजित होंगे। गोकुलदास इंडस्ट्री द्वारा 51,000 बहनों को रेडीमेड वस्त्र उद्योग में रोजगार देने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उद्योगों में काम करने वाली बहनों को 10 वर्षों तक प्रतिमाह ₹6,000 और भाइयों को ₹5,000 की सहायता दी जाएगी।सीएम ने कहा- 10 अगस्त को भोपाल में रेल डिब्बे निर्माण के बड़े कारखाने का भूमि पूजन होगा, जहां वंदे भारत से लेकर मेट्रो तक के डिब्बे बनाए जाएंगे।