मंदिर में स्कूली बच्चों और आमजनों को नशामुक्ति की शपथ: मंदसौर एसपी बोले- स्टूडेंट्स के लिए ऐसा माहौल तैयार करें, जिससे वे अच्छी बाते सीखें – Mandsaur News

मंदिर में स्कूली बच्चों और आमजनों को नशामुक्ति की शपथ:  मंदसौर एसपी बोले- स्टूडेंट्स के लिए ऐसा माहौल तैयार करें, जिससे वे अच्छी बाते सीखें – Mandsaur News


पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशे के परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार दोपहर मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बंजारी बालाजी मंदिर में स्कूली बच्चों और आमज

.

एसपी के निर्देशन में मंदसौर जिले के तमाम थाना और चौकी क्षेत्रों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा बंजारी बालाजी जनसेवा न्यास में उपस्थित जनसेवकों, विद्यालय के विद्यार्थियों और पदाधिकारियों को नशे के परिणामों से अवगत कराया।

शपथ के दौरान सभी को अपने परिवारजनों और मित्रों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने और प्रेरित करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अंशुल बैरागी समेत बंजारी बालाजी जनसेवा न्यास के पदाधिकारी, स्कूली छात्र और आमजन मौजूद रहे।



Source link