युवाओं के लिए खुशखबरी! रोजगार मेले में 1000 से ज्यादा नौकरी, ₹32000 तक सैलरी

युवाओं के लिए खुशखबरी! रोजगार मेले में 1000 से ज्यादा नौकरी, ₹32000 तक सैलरी


Last Updated:

Rojgar Mela in Sagar News: सागर जिले में रोजगार मेला लगने जा रहा है. मेले में 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं तक के लिए नौकरी है. वेतन 9000 रुपये से लेकर 32000 रुपये तक है.

सागर. मध्य प्रदेश के सागर में नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. सागर में 28 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहली बार युवा संगम हो रहा है. इसमें केवल नौकरी ही नहीं मिलेगी बल्कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा. स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए तकनीकी शिक्षा कौशल विकास के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और जो लोग बिजनेस करना चाहते हैं, कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए संबंधित विभागों द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा. जिले के युवा इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना भविष्य सुनहरा कर सकते हैं.

रोजगार मेले में उद्योग विभाग द्वारा छोटी सी किराना दुकान से लेकर बड़े रेस्टोरेंट तक के लिए लोन दिलवाया जाता है. इसमें 35 फीसदी की सब्सिडी भी मिलती है. इसी तरह अगर युवा खाद्य प्रोसेसिंग से जुड़ी यूनिट खोलना चाहते हैं या फिर खेती में कोई नवाचार करना चाहते हैं, तो इसके लिए वे उद्यानिकी विभाग की अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से लाभ ले सकते हैं. इसमें 35 से 55 फीसदी तक का अनुदान मिलेगा, साथ ही ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट भी दी जाती है.

महामारी में गई नौकरी, अनजान आदमी ने दिया जॉब ऑफर, जब काम करने पहुंची लड़की, तो ‘बदनाम घर’ देख उड़े होश!

युवाओं को मिलेंगे करियर टिप्स
युवा संगम में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं, उन सभी के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहेंगे. वे यहां आने वाले युवाओं से बातचीत करेंगे, उनको करियर संबंधित टिप्स देंगे कि वे किस फील्ड में और किस तरह से आगे बढ़ सकते हैं. रोजगार मेले में एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें 18 से ज्यादा निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि आएंगे.

कहां लगेगा रोजगार मेला?
मेले में पांचवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं तक के लिए नौकरी के अवसर होंगे. यहां पर 9 हजार रुपये से लेकर 32 हजार रुपये तक के वेतन वाली नौकरी योग्यता अनुसार मिलेगी. रोजगार मेले का आयोजन सागर की तहसील में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में आयोजित होगा, जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. इच्छुक युवा अपने शैक्षणिक और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंच सकते हैं.

homemadhya-pradesh

युवाओं के लिए खुशखबरी! रोजगार मेले में 1000 से ज्यादा नौकरी, ₹32000 तक सैलरी



Source link