Last Updated:
Rojgar Mela in Sagar News: सागर जिले में रोजगार मेला लगने जा रहा है. मेले में 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं तक के लिए नौकरी है. वेतन 9000 रुपये से लेकर 32000 रुपये तक है.
रोजगार मेले में उद्योग विभाग द्वारा छोटी सी किराना दुकान से लेकर बड़े रेस्टोरेंट तक के लिए लोन दिलवाया जाता है. इसमें 35 फीसदी की सब्सिडी भी मिलती है. इसी तरह अगर युवा खाद्य प्रोसेसिंग से जुड़ी यूनिट खोलना चाहते हैं या फिर खेती में कोई नवाचार करना चाहते हैं, तो इसके लिए वे उद्यानिकी विभाग की अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से लाभ ले सकते हैं. इसमें 35 से 55 फीसदी तक का अनुदान मिलेगा, साथ ही ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट भी दी जाती है.
युवाओं को मिलेंगे करियर टिप्स
युवा संगम में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं, उन सभी के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहेंगे. वे यहां आने वाले युवाओं से बातचीत करेंगे, उनको करियर संबंधित टिप्स देंगे कि वे किस फील्ड में और किस तरह से आगे बढ़ सकते हैं. रोजगार मेले में एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें 18 से ज्यादा निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि आएंगे.
कहां लगेगा रोजगार मेला?
मेले में पांचवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं तक के लिए नौकरी के अवसर होंगे. यहां पर 9 हजार रुपये से लेकर 32 हजार रुपये तक के वेतन वाली नौकरी योग्यता अनुसार मिलेगी. रोजगार मेले का आयोजन सागर की तहसील में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में आयोजित होगा, जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. इच्छुक युवा अपने शैक्षणिक और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंच सकते हैं.