ग्वालियर. मध्य प्रदेश की मुरार पुलिस ने एक चोर गैंम का पर्दाफाश किया है. खास बात यह है कि इस चोर गैंग का सरगना एक सिपाही है. ग्वालियर जिले का रहने वाला सिपाही रवि जाटव एक चोर गैंग का मास्टरमाइंड है. राजगढ़ में पदस्थ सिपाही रवि चोरी की वारदात करने के लिए छुट्टी लेकर ग्वालियर आता था. यह चोरी की वारदात करने के बाद माल समेटकर राजगढ़ लौट जाता था और वहां चोरी माल का बेच देता था. डबरा में हुई कार चोरी के मामले में पकड़ाए सिपाही रवि जाटव से पूछताछ के बाद चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
दरअसल, रवि जाटव राजगढ़ जिले में सिपाही के तौर पर पदस्थ है. राजगढ़ में नौकरी करते हुए सिपाही रवि जाटव ग्वालियर में चोर गैंग चल रहा था. रवि के साथ उसकी चोर गैंग के मेंबर डबरा के करुआ उर्फ मोहन जाटव, बॉबी और अरुण को भी गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों से पूछताछ हुई तो इन्होंने चोरी की तीन वारदातें करना कबूला है. मुरार पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद तीन चोरियों का खुलासा किया है. सिपाही रवि के गैंग ने मुरार थाना क्षेत्र के लाल टिपारा में मिश्रा जी के घर चोरी की थी. बड़ा गांव में अमर सिंह के घर हुई चोरी की वारदात कबूली है. वहीं एक साल पहले मुरार के गुलाब पुरी में इन्होंने चोरी करना कबूला है. सिपाही रवि की गैंग ने इन वारदातों में लगभग 10 लाख रुपये से ज्यादा के गहने चोरी किए थे.
गैंग का मास्टरमाइंड सिपाही रवि जाटव राजगढ़ जिले में तैनात है. ग्वालियर में चोरी की वारदात करने के लिए वह
राजगढ़ से छुट्टी लेकर आता था और अपनी गैंग के सदस्यों को अपनी ही कार में बिठाकर चोरी के लिए चिन्हित किए गए घर के पास छोड़कर आता था. चोरी का काम पूरा होने के बाद सिपाही रवि फिर अपनी गैंग के लोगों को कार में बैठ कर सुरक्षित जगह छोड़ना था. चोरी की वारदात में मिले गहने और अन्य कीमती सामान को रवि अपने साथ राजगढ़ लेकर जाता था और वहां सराफा कारोबारी सहित अन्य लोगों को बेच देता था. चोरी की वारदातों में मिले सामान का एक बड़ा हिस्सा रवि अपने पास रखता था बाकी अपने गैंग मेंबरों में बांट देता था. ग्वालियर पुलिस ने सिपाही रवि जाटव के कारनामों की कुंडली बनाकर राजगढ़ एसपी को भी भेजी है. आने वाले समय में सिपाही के खिलाफ बर्खास्त होने कार्रवाई भी की जाएगी.